भोपाल (मप्र)।
अखिल भारतीय भाषा साहित्य सम्मेलन (भोपाल) द्वारा आयोजित अलंकरण समारोह में साहित्यकार श्रीमती संतोष श्रीवास्तव को श्रीमती सुमन चतुर्वेदी स्मृति ‘राष्ट्रभाषा गौरव’ सम्मान दिया गया। वरिष्ठ गीतकार यतींद्रनाथ राही ने १७ फरवरी को दुष्यंत संग्रहालय में आपको सम्मानित किया। संस्था की मुख्य सचिव कृति चतुर्वेदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह तथा राजेंद्र गट्टानी का श्रीमती श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया है।