कुल पृष्ठ दर्शन : 17

You are currently viewing शिव सत्य है…

शिव सत्य है…

हरिहर सिंह चौहान
इन्दौर (मध्यप्रदेश )
************************************

शिव हैं परमपिता,
वही हमारा आधार है
धरती पर वह सत्य है,
वह शून्य भी और सर्वव्यापी शिखर भी
क्योंकि, वह हम सभी के लिए सत्य है।

दुनिया को बचाने स्वयं ही,
विष का सेवन किया
वह दानी-औघड़ जिसने सब कुछ दान किया,
वह कालों के काल महाकाल बनकर जग का कल्याण किया,
क्योंकि, वह हम सभी के लिए सत्य है।

वह हमारे लिए आराध्य,
वह देवों के देव महादेव
काशी के भोलेनाथ,
सबका बेड़ा पार करेंगे
क्योंकि, वह हम सभी के लिए सत्य है।

पूरी सृष्टि की सृजनात्मकता,
जग के लिए ओंकार व शिव-शम्भू महादेव
हम सभी के खेवनहार जग के भोलेनाथ,
क्योंकि, वह हम सभी के लिए सत्य है।

रावण को सोने की लंका देने वाले,
भक्तों की भक्ति से प्रसन्न होने वाले।
भक्तों पर कृपा बरसाने वाले,
क्योंकि, वह हम सभी के लिए शिव सत्य है॥