अजय जैन ‘विकल्प’
इंदौर (मध्यप्रदेश)
******************************************
महावीर जयंती (१० अप्रैल) विशेष…
वर्धमान का जन्म, शांति का संदेश,
अहिंसा के पथ पर रच डाला इतिहास।
सत्य के दीपक से, मिटाया अज्ञान,
करुणा के सागर में, पाया सम्मान।
त्याग की मूरत, अपरिग्रह के वे नायक,
हर जीव को देखा, आत्मा का सहायक।
ध्यान में लीन, केवलज्ञान पाया,
मुक्ति मार्ग, हर जन को समझाया।
अस्तेय का पाठ, जीवन का सार,
ब्रह्मचर्य से जीते, इच्छाओं का भार।
दे समानता का मंत्र, सबको ही अपनाया,
दया और प्रेम से जग को खूब सजाया।
महावीर की वाणी, सदा अनमोल विचार,
हर युग में गूँज रहा उनका उपकार।
चलने का उनके पथ पर करें प्रयास,
जीवन बने सुंदर और उजास।
करें हम महावीर को, अनगिनत प्रणाम,
संयम धारी महावीर ने, रचे नए आयाम।
सुनें महावीर की, बन जाएँ सब महावीर,
वर्तमान की फ़िक्र हो, पीछे का भी करें विचार॥