दिल्ली।
काकासाहेब कालेलकर एंव विष्णु प्रभाकर की स्मृति को समर्पित सन्निधि संगोष्ठी में दोहा वाचन तथा पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम १९ अप्रैल को होगा। मुख्य अतिथि प्रताप सहगल होंगे।
आयोजक गांधी हिन्दुस्तानी साहित्य सभा एवं विष्णु प्रभाकर प्रतिष्ठान के मंत्री अतुल प्रभाकर ने बताया कि अध्यक्षता चन्द्रमणी ब्रह्मदत्त करेंगे। विशिष्ट अतिथि श्यामल भट्टाचार्य, डाॅ. पूरन सिंह,
निरुपमा अग्रवाल एवं सुनील माजि रहेंगे। शनिवार १९ अप्रैल को दोपहर साढ़े ३ बजे यह कार्यक्रम गांधी हिन्दुस्तानी साहित्य सभा (१, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, राजघाट, नई दिल्ली) में होगा।