लखनऊ (उप्र)।
उत्तर प्रदेश के राज्यकर्मियों, सेवानिवृत्त राज्यकर्मियों एवं अहिन्दी भाषा-भाषी प्रदेशों केन्द्र शासित प्रदेशों के राज्यकर्मी लेखकों को उनकी पुस्तकों पर पुरस्कृत किया जाना है। इस योजना के अन्तर्गत वर्ष २०२५-२६ के लिए निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन प्रविष्टियाँ १५ जुलाई तक आमंत्रित हैं।
पुरस्कार समिति की सचिव डॉ. सीमा गुप्ता (७२१७८१२८२४) के अनुसार अधिकतम २४ साहित्यकारों को १-१ लाख ₹ के पुरस्कार दिए जाने हैं। इस हेतु ऑनलाइन आवेदन के प्रिंटआउट ६ प्रतियों में पुस्तकों सहित २५ जुलाई २०२५ तक राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान (उप्र) में प्राप्त हो जाना चाहिए। पुरस्कार की संख्या में चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा। विस्तृत जानकारी कड़ी (https://forms.gle/FDWvBYLjsNgdD2sp7) व मेल (uprks s@gmail.com) पर प्राप्त की जा सकती है।