कुल पृष्ठ दर्शन : 3

साहित्य जगत में उत्कृष्ट योगदान हेतु अतुल प्रभाकर सम्मानित

दिल्ली।

विष्णु प्रभाकर प्रतिष्ठान के मंत्री अतुल प्रभाकर को साहित्य जगत में उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु दिल्ली पुस्तक मेला-२०२५ के अवसर पर फेडरेशन ऑफ इण्डियन पब्लिशर्स, इण्डियन रिप्रोग्राफिक राइटर्स आर्गेनाइजेशन एवं ऑथर्स गिल्ड ऑफ इण्डिया ने ‘वागीश्वरी सम्मान’ से सम्मानित किया है। यह सम्मान हर्ष मल्होत्रा (केंद्रीय राज्य मंत्री सड़क एवं राष्ट्रीय राजमार्ग तथा कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय) ने प्रगति मैदान (दिल्ली) के पुस्तक मेला में दोपहर में किया। इस अवसर पर फेडरेशन के अध्यक्ष नवीन गुप्ता, उपाध्यक्ष रमेश के. मित्तल, महासचिव प्रणव गुप्ता, मोनिका मल्होत्रा और डॉ. अशोक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।