हरिहर सिंह चौहान
इन्दौर (मध्यप्रदेश )
************************************
१५ अगस्त विशेष…
कठिन डगर, मुश्किलों भरा सफ़र,
डरते नहीं वह लड़ते हैं सिर उठाकर दुश्मनों से
भारत की सेना ही हमारे देश का गौरव है,
तभी तो वह चलते हैं हाथों में थामे तिरंगा वीर जवान।
हर एक मौसम में सीमा पर खड़े वह,
चाहे घनघोर बारिश हो या फिर सर्द हो रात
या हो तीव्र गर्मी,
प्रभाव सहते हैं वह पर लड़खड़ाते नहीं जिनके क़दम
वह हाथों में थामे तिरंगा वीर जवान।
देश के लिए जो लुटाते हैं अपने प्राण,
उनके शौर्य व बलिदान से देश को बड़ा है गुमान
कभी पीछे नहीं हटते जिनके कदम,
वहाँ हाथों में थामे तिरंगा चलते वीर जवान।
भारत की पहचान सैन्य शक्ति हमारी,
उनके दम पर हम सुरक्षित हैं।
उन जवानों पर हम गर्व करते हैं महसूस,
जो हाथों में लिए तिरंगा रक्षा करते,
सभी के प्राणों की तिरंगा थामे वीर जवान॥