कुल पृष्ठ दर्शन : 10

डॉ. प्रेमकुमारी नाहटा पुरस्कार कहानी स्पर्धा

इंदौर (मप्र)।

इस वर्ष भी डॉ. प्रेम कुमारी नाहटा अंतराष्ट्रीय कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए किसी एक विषय पर कहानी की २ प्रति ३१ अक्टूबर तक भेजी जा सकती है।

पदमा राजेन्द्र से प्राप्त जानकारी (९४०६६१७५०२) के अनुसार ‘डिजिटल विश्व में गुम होती नन्हीं पौध और युवा पीढ़ी’, ‘जलवायु परिवर्तन और मानव दायित्व’, ‘पारिवारिक संबंधों में बढ़ती जटिलता एवं दरकते रिश्ते’ तथा ‘वर्तमान समाज में बच्चों के असंतुलित हो रहे मानसिक स्वास्थ्य में पालकों की भूमिका’ में से किसी १ विषय वस्तु पर ही केंद्रित कहानी आमंत्रित है। प्रतियोगिता सभी के लिए खुली और उम्र का कोई बंधन नहीं है। शब्द संख्या १५००-२००० के बीच होनी चाहिए। इसमें प्रथम पुरस्कार १० हजार ₹, द्वितीय ५ हजार, तृतीय ३ हजार तथा १ विशेष पुरस्कार भी दिया जाएगा। स्वरचित, अप्रकाशित व अप्रसारित कहानी लिफाफे पर नाम पता व मोबाइल नम्बर लिखकर निर्देशित डाक पते पर भेजनी है। इसके पारितोषिक वामा साहित्य मंच के जनवरी २०२६ में होने वाले कार्यक्रम में दिए जाएंगे।