कुल पृष्ठ दर्शन :

पुस्तक लोकार्पित, सम्मान किया

रोहतक (हरियाणा)।

साहित्य सम्पदा हिंदी साहित्य मंच रोहतक द्वारा आयोजित सम्मान समारोह और कवि सम्मेलन में नफे सिंह योगी मालड़ा की पुस्तक ‘सूखा समंदर’ (कहानी संग्रह) का लोकार्पण किया गया। उपस्थित साहित्यकारों और कवि समुदाय द्वारा श्री योगी को समाज में विचार, संवेदना और मानवीय मूल्यों के संप्रेषण हेतु माता इंदिरा स्वप्न स्मृति सम्मान दिया गया।