कुल पृष्ठ दर्शन :

रोम-रोम संगीत

सरोजिनी चौधरी
जबलपुर (मध्यप्रदेश)
**********************************

भीगा तन, भीगी हवा,
भीगा है श्रृंगार…
मोहक रूप सुगंध प्रिय,
अतुलित है उपहार।

घबराकर कर ही दिया,
प्रेम निवेदन मीत…
आह्लादित हर भाव है
रोम-रोम संगीत।

गूँजा कुछ, करता गया,
उर में यह झंकार…।
प्रणय आकुल तृप्त तन-मन,
प्यासा है संसार॥