कुल पृष्ठ दर्शन : 1

चारों पीठ पर हुए निदेशक मनोनीत

भोपाल (मप्र)।

साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश के अंतर्गत ४ सृजन पीठ कार्यरत रहती हैं। प्रसन्नता है कि चारों पीठ पर निदेशकों का मनोनयन हो चुका है।
अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे ने इसके लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का और संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी का हृदय से आभार व्यक्त किया है। इसके अंतर्गत मुक्तिबोध सृजन पीठ सागर के निदेशक के रूप में डॉ. ऋषि कुमार मिश्र निदेशक का दायित्व निर्वाह करेंगे। इसी प्रकार प्रेमचंद सृजन पीठ उज्जैन के निदेशक का दायित्व निर्वाह उज्जैन के ही प्रख्यात रचनाकार मुकेश जोशी करेंगे। बाल साहित्य को समर्पित बाल साहित्य सृजन पीठ के निदेशक के रूप में भोपाल की प्रख्यात बाल साहित्यकार डॉ. मीनू पांडे एवं भोपाल स्थित निराला सृजन पीठ की निदेशक के रूप में पूर्व से ही साधना बलवटे कार्यरत हैं। आपने सभी निदेशकों एवं संपूर्ण साहित्य जगत को हार्दिक बधाई दी है।