कुल पृष्ठ दर्शन : 2

राष्ट्रीय महाधिवेशन में भी होगी जनभाषा में न्याय की माँग

मुम्बई (महाराष्ट्र)।

कॉन्स्टिटयूशन क्लब ऑफ इंडिया (रफी मार्ग के निकट, दिल्ली) में २९-३० नवम्बर को आयोजित महाधिवेशन में भी जनभाषा में न्याय की भी माँग होगी। अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति (दिल्ली प्रदेश) से मिली जानकारी अनुसार अधिवेशन में संगोष्ठी ‘अधिवक्ता ओं के कल्याण के प्रति सरकारों की उदासीनता एवं हमारी शीर्ष संस्था की चुप्पी’ विषय पर है, जिसमें वैश्विक हिंदी सम्मेलन (मुम्बई) भी सहभागी है। समय दोपहर २ बजे से रहेगा।

(सौजन्य:वैश्विक हिंदी सम्मेलन, मुम्बई)