कुल पृष्ठ दर्शन : 1

अटल विचार

धर्मेंद्र शर्मा उपाध्याय
सिरमौर (हिमाचल प्रदेश)
********************************************

अटल बिहारी वाजपेयी जन्म दिवस (२५ दिसम्बर) विशेष…

सूर्य अटल, चंद्र अटल,
अटल तारे–सितारे
अटल प्रकृति, पुरुष अटल,
अटल ध्रुव भगत प्यारे।

सत्य अटल, सत्य रूप अटल,
अटल सनातन धर्म हमारे
शास्त्र अटल, शस्त्र विद्या अटल,
अटल धरती–आकाश सितारे।

सुख-दु:ख का खेल अटल,
अटल भाग्य– लेख
रात के बाद दिन आएगा,
अटल मृत्यु है देख।

कुसंगति बिगाड़े सबको,
बच्चे हो या अधेड़
जीवन सुखमय बनता उसका,
जो अटल को है स्वीकारे।

धन्य वह माता-पिता तुम्हारे,
जिन्होंने अटल सा पुत्र है पाया
भारत देश की धर्म संस्कृति को,
अपने विचारों से है जगाया।

अटल सत्य रहता है जैसे,
वैसे अटल रहते थे तुम
विदेशी मानसिकता की जड़ों को,
अटल हिला देते सब भ्रम।

नहीं देश को झुकने देते,
देते स्पष्ट अटल विचार
अपने देश की आन–बान को,
रखते सबसे ऊपर महान।

बाधाएं आएं तो आएं,
देते सबको मुँह तोड़ जवाब
जैसे अकेला शेर जंगल में,
अपनी दहाड़ से करता हैरान।

युग–पुरुष की युग–गाथा को,
कितना हम बखान करें।
अटल–अटल विचारों को,
आज झुक कर प्रणाम करें॥