कुल पृष्ठ दर्शन : 5

आशा है बेहतर नया साल मिले

ममता साहू
कांकेर (छत्तीसगढ़)
*************************************

‘स्वागत, संकल्प, संघर्ष और सफलता’ (नववर्ष २०२६ विशेष)…

बहुत ख़ूबसूरत रहा,
बीता हुआ साल
खुशियों के कुछ पल थे,
कुछ दुखों के जाल।

खुश रहना सीखा मैंने,
चाहे जैसा भी हो हाल
कुछ खट्टी-मीठी यादें मिली,
कुछ प्यार के वादे मिले।

कहीं दोस्तों की महफ़िल मिली,
कहीं ख़ुद को हम अकेले मिले
कहीं नफरतें झेली हमने,
कहीं अपनों के मेले मिले।

किसी की बातों से गिले मिले,
किसी से मुलाकातों के सिलसिले मिले
कोशिश थी वक़्त के साथ-साथ,
कदम मिलाकर चल सकूं।

फिर भी कई बार,
समय के प्रहार हमें मिले
कुछ अपनों के, पल-पल दीदार मिले,
कुछ अच्छे कर्मों के, सुंदर उपहार मिले।

बहुत यादगार रहा,
ये बीता साल।
आशा है इससे भी बेहतर
नया साल मिले॥