कुल पृष्ठ दर्शन : 2

‘शूरवीर भारतीय सेना’ स्पर्धा में वंदना जैन ‘शिव्या’ प्रथम विजेता

इंदौर (मप्र)।

मातृभाषा हिन्दी की प्रतिष्ठा में अभिवृद्धि के निमित्त हिन्दीभाषा डॉट कॉम परिवार द्वारा निरंतर स्पर्धा कराई जा रही है। इसी श्रृंखला में ‘शूरवीर भारतीय सेना’ (विजय दिवस विशेष) विषय पर १०३वीं प्रतियोगिता कराई गई। इसमें पद्य में प्रथम विजेता बनने का सौभाग्य वंदना जैन ‘शिव्या’ को मिला है।
परिणाम जारी करते हुए यह जानकारी मंच-परिवार की सह-सम्पादक श्रीमती अर्चना जैन और संस्थापक-सम्पादक अजय जैन ‘विकल्प’ ने दी। श्रीमती जैन ने बताया कि, प्राप्त रचनाओं में से श्रेष्ठता अनुरुप निर्णायक मंडल ने पद्य में ‘ऐसा गदर चाहिए’ रचना हेतु ‘शिव्या'(मुम्बई, महाराष्ट्र) को पहला स्थान दिया है। इसी वर्ग में ‘विजय दिवस अभिमान’ रचना पर सीमा जैन ‘निसर्ग’ (खड़गपुर, प.बंगाल) द्वितीय विजेता बनी हैं, जबकि पद्मा अग्रवाल (बैंगलोर, कर्नाटक) को रचना ‘नमन है देश के वीरों का’ पर तीसरा विजेता घोषित किया गया है।
मंच संयोजक प्रो.डॉ. सोनाली सिंह, मार्गदर्शक डॉ. एम.एल. गुप्ता ‘आदित्य’, परामर्शदाता डॉ. पुनीत द्विवेदी (मप्र), विशिष्ट सहयोगी एच.एस. चाहिल व प्रचार प्रमुख श्रीमती ममता तिवारी ‘ममता’ (छग) ने सभी विजेताओं एवं सहभागियों को हार्दिक बधाई दी है। श्रीमती जैन ने बताया कि, हिंदी साहित्य अकादमी (मप्र) से अभा नारद मुनि पुरस्कार-सम्मान व १ राष्ट्रीय कीर्तिमान प्राप्त १.५५ करोड़ ४० हजार दर्शकों-पाठकों के अपार स्नेह और १० सम्मान पाने वाले इस मंच द्वारा आयोजित उक्त स्पर्धा में गद्य वर्ग में निरंकता है।