भोपाल(मप्र)।
राजधानी के वरिष्ठ लेखक और स्तंभकार विनोद नागर को नासिक (महाराष्ट्र) में ‘विद्योत्तमा साहित्य विभूति’ सम्मान से सम्मानित किया गया। यह विद्योत्तमा फाउंडेशन द्वारा आयोजित अभा हिन्दी साहित्य सम्मान समारोह में दिया गया। अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार राजेश दुबे ने की। केंद्रीय संस्कृत विवि (नासिक) के निदेशक डॉ. नीलाभ तिवारी मुख्य अतिथि रहे। फाउं. के अध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्र ने बताया कि ३१ साहित्यकारों को श्रेष्ठ कृतियों के लिए सम्मानित किया गया, जिसमें श्री नागर को उनकी पुस्तक ‘लिखा तो छपा’ के लिए सम्मान दिया गया है।