कुल पृष्ठ दर्शन : 350

बापू के स्वप्न

मनोरमा जोशी ‘मनु’ 
इंदौर(मध्यप्रदेश) 
****************************************************
महात्मा गांधी जयन्ती विशेष…..

आओ मिलकर करें मंत्रणा,
रामराज्य फिर लाएंगे
बापू के जो स्वप्न अधूरे,
हम साकार बनाएंगें।

लड़ें न झगड़ें आपस में हम,
भेदभाव सब ढहाएंगे
हम हों खुद अपने पैरों पर,
नहीं भरोसे हों गैरों पर।

मधु बहार लाने को घर-घर,
गाँव-गाँव जुट जाएंगें
सबको देंगे प्रेम भाव,
रामराज्य फिर लाएंगे।

हिन्दू-मुसलमान-सिख-ईसाई,
एक राष्ट्र के हम सब भाई
कदम मिलाकर चलें साथ हम,
बिखर कभी न पाएंगे।

छुआछूत,न भेदभाव हो,
जन-जन के मन प्रेम भाव हो
स्नेह सने आपस में मिलें
मिल सदभाव जगाएंगें।

रामराज्य का पावन मेला,
भर जाए घर-घर यह मेला
सुख सम्पन्न रहे जन जीवन,
ऐसे सारे जतन जुटाएंगे।

प्रातः भजन राम अरु सीता,
संध्या में रामायण-गीता
रधुपति राघव राम भजन से,
मोक्ष धाम पा जाएंगे।
हम रामराज्य फिर लाएंगे…॥

परिचय–श्रीमती मनोरमा जोशी का निवास मध्यप्रदेश के इंदौर जिला स्थित विजय नगर में है। आपका साहित्यिक उपनाम ‘मनु’ है। आपकी जन्मतिथि १९ दिसम्बर १९५३ और जन्मस्थान नरसिंहगढ़ है। शिक्षा-स्नातकोत्तर और संगीत है। कार्यक्षेत्र-सामाजिक क्षेत्र-इन्दौर शहर ही है। लेखन विधा में कविता और लेख लिखती हैं।विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में आपकी लेखनी का प्रकाशन होता रहा है। राष्ट्रीय कीर्ति सम्मान सहित साहित्य शिरोमणि सम्मान और सुशीला देवी सम्मान प्रमुख रुप से आपको मिले हैं। उपलब्धि संगीत शिक्षक,मालवी नाटक में अभिनय और समाजसेवा करना है। आपके लेखन का उद्देश्य-हिंदी का प्रचार-प्रसार और जन कल्याण है।कार्यक्षेत्र इंदौर शहर है। आप सामाजिक क्षेत्र में विविध गतिविधियों में सक्रिय रहती हैं। एक काव्य संग्रह में आपकी रचना प्रकाशित हुई है।