याद में हम-तुम

अजय जैन ‘विकल्प’इंदौर (मध्यप्रदेश)***************************************** तुमसे मैं हूँ, मुझसे सिंदूर बिंदिया तेरी,याद में हर पल ही खनकती है चूड़ी तेरी। बस मोती नहीं, मंगलसूत्र है मान तेरा-मेरा,हाथों की दिलकश मेहंदी हे सुख सवेरा। हम, तुमसे जुड़े, सौभाग्य है जीवन का,तेरी मुस्कान पर सब अर्पित, तू मन-मंदिर जीवन का। हर साँस में आस-विश्वास-अहसास है अपना,हर सुख-दु:ख में … Read more

तुमसे ही है सौभाग्य

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश)******************************************* तुमसे ही है सौभाग्य और तुमसे ज़िन्दगी,तुम साथ रहो ईश से यही तो वंदगी।है प्यार तेरा चेतना और पुष्प नेह के-मुझको जनम-जनम से पिया तेरी तिश्नगी॥ तुम संग रहो युग-युगों है मेरी कामना,तू है खुशी का गीत और मेरी साधना।पूजूँ मैं चाँद आज कहूँ ऐ मेरे सनम-हर जनम में ही मेरे … Read more

कैसे हार मान लूँ!

डॉ. प्रताप मोहन ‘भारतीय’सोलन (हिमाचल प्रदेश)***************************************************** हार और जीत,हमारी ज़िंदगी का हिस्सा हैसभी के जीवनका किस्सा है। यदि कभी मिले हार,तो मत मानो हारजो हो गई है गलती,उसे लें सुधार। जिसने हार मान ली,उसकी ज़िंदगी थम जाती हैप्रगति से वंचित,रह जाती है। चाहे कुछ भी हो जाए,दुनिया इधर से उधर हो जाएमैं क्यों घबराऊँमैं कैसे … Read more

शरद ऋतु

urmila-kumari

उर्मिला कुमारी ‘साईप्रीत’कटनी (मध्यप्रदेश )********************************************** सफेद धुंध की चादर से ढका पड़ा है आज हिमालय,ओस की ठंडी पुरवाई ने झड़ी श्वेत है आज बिछवाई…। दिसंबर-जनवरी-फरवरी में ठिठुरन भरी ठंड आई,कंपकपाती बर्फीली हवाओं ने मौसम को शरद बनाया…। मद्धम सूरज की किरणे मौसम में गरमाहट लाई,गरमागरम पकौड़े की खुशबू तो मन को बहुत है भायी…। गरम … Read more

जब प्यार किसी से होता है

राधा गोयलनई दिल्ली****************************************** जब तरुण अवस्था आती है, तब मन में कुछ कुछ होता है,सारी सुध-बुध खो जाती है, जब प्यार किसी से होता हैकोई कमी नहीं आती है नजर, हर बात लगे उसकी अच्छी,तब यह भी समझना नहीं चाहते, नीयत गंदी है या अच्छी ? जब प्यार किसी से होता है, परिवार से क्या … Read more

कामवाली बाई

डॉ. गायत्री शर्मा ’प्रीत’इन्दौर (मध्यप्रदेश )******************************************* कामवाली बाई के आने का, आश्वासन मिलने के बाद हीदिवाली की तैयारी उसी हिसाब से शुरू होती,कहीं छुट्टी तो नहीं जा रही है!दिवाली का इतना सारा काम करना,मन में संशय बना रहता, परंतु बाई आश्वासन देती…उसकी फूल से मुस्कुराहट मेरी निराशा को आशा में बदल देती,और मैं जोर-शोर से … Read more

तारीफ दूसरों की, फायदा अपना

urmila-kumari

उर्मिला कुमारी ‘साईप्रीत’कटनी (मध्यप्रदेश )********************************************** तारीफ करो गुणों की, अवगुणों से किनारा करो,गुणीजन की संगत से खुद की पहचान निखारो…। तारीफ व्यक्ति की करते तुम मत घबराया करो,यह वह दीया है, जिससे अपने जीवन में रोशनी भरो…। तुम किसी की काबिलियत-तारीफ के तार छेड़ो,देखो सामने से हँसी के फव्वारे के साथ दुआ ले लो…। ‘उर’ … Read more

मित्रता-ज़िंदगी

डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’बेंगलुरु (कर्नाटक) ************************************************* नव गाथा हम लिखें आज स्वर, नवजीवन नवमीत बनायें,नयी आश संजीवन जीवन, नयी मित्रता गीत रचायेंअतिशय कोमल नव किसलय सम, सदा दोस्ती सदा बचायें,पुंकेसर समतुल्य कुसुम मृदु कुसुमित सुरभित सखा बनायें। बड़ी लचीली डोर मित्रता, बड़े यतन से इसे संभालें,उड़े आस्मां मुक्त गगन तल खोल पंख खुशियों भर जायेबनी … Read more

मेरे मन!

संजय एम. वासनिकमुम्बई (महाराष्ट्र)************************************* खो गया बचपन,धीरे-धीरे जवानी भीखिसकती जा रहीज़िंदगी का नया पड़ाव,सामने आ खड़ा हैइसलिए दुःखी मत होमेरे मन…। थोड़ा-सा हँस दे,थोड़ा-सा रो लेथोड़ा-सा दौड़ ले,थोड़ी-सी मस्ती कर लेबेकार ही वक्त गंवाया,बेकार ही बड़े हो गएइस तरह की बातें बेतुकीसोचना बंद कर दे,मेरे मन…। सारे बंधन अब तोड़ दे,ध्यान रहे यह दुनियातुम्हारे लिए … Read more

सौभामिनी-करवा

ममता तिवारी ‘ममता’जांजगीर-चाम्पा(छत्तीसगढ़)******************************************* सौम्य सोम की शीत रश्मि से,आँचल अपना भर लेंगी।प्रेम पयोधि पी कर पी कर से,तृप्त आचमन कर लेंगी॥ बांधेगी विधु को छलनी के,सूक्ष्म परिधि के भीतर हीअर्ध्य धार देंगी सारी,आज धरा की वैदेही। देंगी चुनौती अप्सराओं को,ठहरो अभी संँवर लेंगी…॥ जिनके पी परदेश पधारे,पी छवि शशी में ढूंढेगीसुमन सुधाकर को कर अर्पित,स्मृति … Read more