ज़िंदगी यूँ ही चलती रहे…

डॉ. श्राबनी चक्रवर्तीबिलासपुर (छतीसगढ़)************************************************* पुरानी रीत चलती है,नव कल्पना जारी रहेसृजन की गति बनी रहे,विकास की ओर कदम बढ़ते चले। राहें गर हो ऊँची-नीची,टेढ़ी-मेढ़ी, सीधी-उल्टीअथक परिश्रम से राही को,कठिन मंज़िल भी मिल जाएगी। यारी दोस्ती प्रेम मुहब्बत,सबके दिल में पलती रहेकभी खट्टी-कभी मीठी यादों में,ज़िंदगी यूँ ही चलती रहे। पल में गुस्सा पल में प्यार,इस … Read more

हजारों राह है

हरिहर सिंह चौहानइन्दौर (मध्यप्रदेश )************************************ हजारों राह है,पर चलना कहाँ ?खबर नहीं फिर भी,यूँ ही सफ़र हम क्यों करते हैं। ज़िन्दगी की राह भी,इतनी ही मुश्किल हैपर चलना तो है,इसलिए हम तो सफ़र करते हैं। टूटती है पगडंडी,राह में कठिनाइयाँ आती हैपर तू मत हार आगे बढ़,इसलिए तो हम सफ़र करते हैं। हजारों राह है,जीवन … Read more

किरदार-ए-ज़िंदगी

दीप्ति खरेमंडला (मध्यप्रदेश)************************************* किरदार-ए-ज़िंदगी,कुछ इस तरह निभा लियाकिरदार को जीते-जीते,खुद को भुला दिया। आइना भी भुला बैठा,शख्सियत हमारीकिरदार को ही हमारा,चेहरा समझ लिया। तमाम उम्र जीते रहे,अलग-अलग किरदारों कोखत्म हुआ तब खेला,रंगमंच का पर्दा जो गिर गया। सुकून है बस इतना,याद रखेंगे लोग मुझे उन किरदारों में।तमाम उम्र शिद्दत से,जिनको हमने जिया॥

नीर बादल बरसाते

डॉ.एन.के. सेठी ‘नवल’बांदीकुई (राजस्थान) ********************************************* बादल करते शोर, दामिनी दम-दम दमके।भीत कामिनी नार, आसमां चमचम चमके॥बरसे सावन मास, सभी जन हर-हर बोले।पाएं शिव आशीश, नाथ शिव शंकर भोले॥ गाओ मस्त मल्हार, झूम के बादल आए।करते गर्जन घोर, धरा की प्यास बुझाए॥डूबे सड़कें ग्राम, उफनते नदियाँ- नाले।कुदरत का यह खेल, हमें अचरज में डाले॥ भर गए … Read more

दिखावे से रिश्ते बदनाम

urmila-kumari

उर्मिला कुमारी ‘साईप्रीत’कटनी (मध्यप्रदेश )********************************************** कहाँ गया रिश्तों से प्रेम…?… सब रिश्ते यहाँ अनमोल होते हैं दिलों पर यह राज करते हैं,कभी रूठना कभी मनाना, रिश्ते को बांधकर रखते हैं…। रिश्ता परिवार का एक अनमोल उपहार होता है,रिश्ता न बिखरे-न टूटे, ऐसा हर पल प्रयास होता है…। दिखावे के कारण आज रिश्ता सरेआम बदनाम है,मर्यादा … Read more

हार और जीत का दौर चलता सदा

सरोजिनी चौधरीजबलपुर (मध्यप्रदेश)********************************** मेरी मुट्ठी में सारा जहाँ साथियों,आज छूने चली आसमाँ साथियोंकोई रोको नहीं, कोई टोको नहीं,हाथ में चाँद-सूरज उगा साथियों। मन में संकल्प कर आगे बढ़ना मुझे,राह मेरी न रोको मेरे साथियोंकर तपस्या प्रगति की मैं सीढ़ी चढ़ूँ,रखती हूँ अपने अंदर वो दम साथियों। आगे-पीछे बड़ी मुश्किलें आएँगी,सोच कर हमको रखना कदम साथियोंचाह … Read more

काली कम्बली ओढ़ के आए

सरोज प्रजापति ‘सरोज’मंडी (हिमाचल प्रदेश)*********************************************** काली कम्बल ओढ़ के आए,भक्तों के भगवान रे।तेरी-मेरी नई-नई पहचान रेतेरी-मेरी नई-नई पहचान रे…॥ कितना अद्भुत रूप बनाया,मन हर्षाया, तन लहराया।जो भी तेरे द्वारे आया,रखना उसका मान रे।तेरी-मेरी नई-नई पहचान रे…॥ दो नैनों के दीप जलाऊं,मन-मंदिर में तुम्हें बसाऊं।साँसों के तारों से गाऊं,मैं तेरा गुणगान रे।तेरी-मेरी नई-नई पहचान रे…॥ दो … Read more

गुरु सत्यम् शिव सुन्दरम्

डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’बेंगलुरु (कर्नाटक) ************************************************* पावन मनभावन दिवस, पूजन गुरुवर आज।गुरु पूर्णिमा श्रावणी, ज्ञानलोक समाज॥ गुरु गरिमा लसिता धरा, पवनानल जल व्योम।पूज्यनीय अविरत प्रकृति, कुसुमाकर निशि सोम॥ मातु पिता गुरुता जगत, पृथिवी गगन समान।माँ ममता स्नेहिल सरित, पिता हिमालय मान॥ माँ जननी सम्पोषिका, करुणा क्षमा उदार।रक्षक पालक गुरु पिता, महिमा अपरंपार॥ सादर गुरुजन पद … Read more

माँ ने छोड़ी साँसें…

हेमराज ठाकुरमंडी (हिमाचल प्रदेश)***************************************** माँ ने छोड़ी अन्तिम साँसें, इस तन से सब रिश्ता-नाता टूटावह चली गई परलोक गमन, पर धरती का सब यहीं पर छूटा। एक टक गाड़ी आँखें छत पर, नयनों से त्यागे अन्तिम प्राणजिव्हा लटक गई, श्वाँसें उखड़ी, टूटी नाड़ी, झूल गए दोनों कान। अजीब तड़प हुई तन में थी, मौत ने … Read more

गुरु बिन ज्ञान नहीं भैया

संजीव एस. आहिरेनाशिक (महाराष्ट्र)********************************************* क्या अकेला अर्जुन कर सकता ?लक्ष्य भेद अचूक बिन द्रोणाचार्य काक्या अर्जुन बन पाता निष्णात ?धुरंधर धनुर्धर बिन आचार्य काकितना भी कोई वीर धुरंधर हो,बस श्री गुरु का मार्गदर्शन चाहिएचाहे अर्जुन हो या हो एकलव्य,श्री गुरु का जरूर अनुसरण चाहिए। एकलव्य जो वीर धनुर्धर,अंगूठा देने पर भी बना धुरंधरधनुर्विद्या का सम्राट … Read more