मैगलगंज-खीरी(उप्र)।
काव्यकला सेवा संस्थान मैगलगंज द्वारा वार्षिक समारोह में नगर के युवा कवि व शिक्षक (प्रधानाचार्य-सैण्ट एल एन चिल्ड्रन्स एकेडमी) शिवेन्द्र मिश्र ‘शिव’ का सारस्वत सम्मान हुआ। समारोह में ‘शिव’ को साहित्य सेवा के लिए काव्यभूषण सम्मान प्रदान किया गया। ज्ञात हो कि साहित्य सृजन संस्थान विसवाँ के सह-प्रभारी शिव दोहे व कुंडलियाँ छंदों के माध्यम से साहित्य में सक्रिय अवदान देते रहते हैं। सैकड़ों पुरस्कार व सम्मान अर्जित कर चुके ‘शिव’ की रचनाएँ देश-विदेश की विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। शिवेन्द्र ‘शिव’ को उक्त सम्मान मिलने पर साहित्यकारों व समाजसेवियों ने हर्ष व्यक्त किया है।