विद्या होवाल
नवी मुंबई(महाराष्ट्र )
******************************
वसंत पंचमी स्पर्धा विशेष …..

माघ पंचमी में ऋतुराज ‘बसंत’ आया,
उल्लास के साथ सबको जगाया
नवप्राण,उत्साह का स्पर्श कराया,
धरती पर नवप्रवर्तन का उपहार लाया।
चारों तरफ खुशी का मौसम छाया,
मन को हर्षाया,उमंगों का गीत रचाया
पीले वस्त्र पहन हल्दी का तिलक लगाया,
केशरयुक्त मिष्ठान्न का स्वाद दिलाया।
बसंत अपने संग शुभ संकेत लाया,
ज्ञानदात्री का आशीर्वाद सबने पाया
ज्ञान से अंधकार को मिटाना,
हर कलाकार का आत्मविश्वास बढ़ाया।
बस,आज की इस स्थिति में सुधार लाना,
‘कोरोना’ जैसी हर महामारी कोसों दूर रखना।
सबको देना बुद्धि का नवप्रभात माँ,
इतनी ही करनी माँ सरस्वती से वंदना॥