शाहजहांपुर(उप्र)l
आनलाइन पुस्तक लोकार्पण व सम्मान समारोह में देश-विदेश के १६९ रचनाकारों के साथ सम्पादक व साहित्यकार शशांक मिश्र भारती
को स्वच्छ भारत निर्माण परिषद(जयपुर) द्वारा सेवा योद्धा,आईसीटीएम मीडिया समूह(हरियाणा)द्वारा कोरोना योद्धा
,ज्ञानोदय साहित्य संस्था(कर्नाटक)द्वारा ज्ञानोदय प्रतिभा सम्मान-२०२० व सृजनांश प्रकाशन(झारखण्ड)द्वारा सृजन श्री सम्मान
दिया गया हैl कोविड-१९
महामारी के संकट के मध्य साहित्य-सेवा का उच्च मानदंड स्थापित करने,पुलिस-प्रशासन का सहयोग तथा आमजन की सुरक्षा-सहयोग एवं जनजागरूकता के उद्देश्य से हिन्दी साहित्य में उत्कृष्टता के लिए यह सम्मान दिया गया हैl उल्लेखनीय है कि,लोकप्रिय मंच हिंदीभाषा डॉट(www.hindibhashaa.com)के सक्रिय रचनाशिल्पी भारती
इस सम्मान से पहले भी देशभर से एक सौ के लगभग सम्मान पा चुके हैं। शाहजहाँपुर(बड़ागांव)निवासी श्री मिश्र को यह सम्मान मिलने पर कै. एल.डी. तिवारी,आर एस राजपूत,कमल किशोर,राजेश पाण्डेय,एच.सी. पाठक और सम्पादक आर.पी. सिंह सहित अनेक साहित्यकार-मित्रों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी है।
Comments are closed.