भूलना राह मत भलाई की

अब्दुल हमीद इदरीसी ‘हमीद कानपुरी’ कानपुर(उत्तर प्रदेश) ***************************************************************** खूबसीरत से तुम बना रखना। आदमी साथ में भला रखना। याद वादे ज़रा ज़रा रखना। हाथ खाली न झुनझना रखना। भूलना राह मत भलाई की, ज़ह्न में सबका तुम भला रखना। जब खुदा कुछ तुम्हें नवाज़े तो, फिर बड़ा खूब दायरा रखना। दूसरों को बुरा न कहना … Read more

सह सकते नहीं उनका अपमान

अब्दुल हमीद इदरीसी ‘हमीद कानपुरी’ कानपुर(उत्तर प्रदेश) ***************************************************************** देश बचाने के लिए,देते हैं जो जान। हरगिज़ सह सकते नहीं,हम उनका अपमानll मुल्क हिफाजत ही रहा,जिसका बस ईमान। दूर सियासत से रखो,उसका तुम बलिदानll सरहद पर ही मन रही,उसकी होली ईद। सरहद पर करता सदा,अरमां सभी शहीदll जो विकास का नाम ले,करते हैं व्यापार। रफ्ता-रफ्ता ढह … Read more

हो गया समझदार गणतंत्र

अब्दुल हमीद इदरीसी ‘हमीद कानपुरी’ कानपुर(उत्तर प्रदेश) ***************************************************************** सफल नहीं होगा यहाँ,अब कोई षडयंत्र। धीरे-धीरे हो गया,समझदार गणतंत्र॥ जिनके दिल में है नहीं,ज़र्रा भर भी प्यार। नफरत से जुड़ते सदा,उनके देखो तार॥ देश भक्ति का फूंकता,सबमें अदभुत मंत्र। इकहत्तर का हो गया,अपना ये गणतंत्र॥ साठ महीने तक मिला,जिसको सतत अभाव। उसको अब फुसला रहे,देख करीब … Read more

समय क़ीमती है बहुत

अब्दुल हमीद इदरीसी ‘हमीद कानपुरी’ कानपुर(उत्तर प्रदेश) ***************************************************************** अवसर खोता है अगर,रहता है नाकाम। चाहे जितना हो प्रखर,पड़ा रहे गुमनाम॥ सत्य अहिंसा पर टिके,उनके सारे काम। सच्चा-पक्का आज भी,गाँधी का पैगाम॥ समय क़ीमती है बहुत,रखना उसका मान। कार्य करो सब समय पर,पाना गर सम्मान॥ आज आमने-सामने,अमरीका ईरान। संकट में जिससे फँसी,हम सबकी भी जान॥ हिंदी … Read more

दिल में मेरे प्यार वतन का

अब्दुल हमीद इदरीसी ‘हमीद कानपुरी’ कानपुर(उत्तर प्रदेश) ***************************************************************** प्यार मुहब्बत आम करेंगे। दुनियाभर में नाम करेंगे। नफरत जो फैलाते जग में, रस्ता उनका जाम करेंगे। हमें सफलता प्यारी अजहद, बढ़ कर आगे काम करेंगे। दिल में मेरे प्यार वतन का, रह कर भी गुमनाम करेंगे। साथ तुम्हारे बीता दिन ये, साथ तुम्हारे शाम करेंगे॥ परिचय … Read more

हद से अपनी गुज़र गया कोई

अब्दुल हमीद इदरीसी ‘हमीद कानपुरी’ कानपुर(उत्तर प्रदेश) ***************************************************** इश्क़ सीने में धर गया कोई। दर्द ही दर्द भर गया कोई। आज होकर निडर गया कोईl प्यार पाकर निखर गया कोई। आग सीने में भर गया कोईl फेर करके नज़र गया कोई। फिर नमक उसमें भर गया कोई। ज़ख्म नासूर कर गया कोई। दिल में मेरे … Read more

टूटे ज़रा न आस

अब्दुल हमीद इदरीसी ‘हमीद कानपुरी’ कानपुर(उत्तर प्रदेश) ***************************************************** बाल न बांका हो कभी,टूटे ज़रा न आस। पालन हारे पर रखे,मानव जो विश्वासll झेलेंगे हमले नये,खान बाजवा पाक। सूतक की अब मार से,हो जायेंगे खाकll पूरी ताक़त जोड़ कर,नहीं सके यदि जीत। दो हाथों को जोड़कर,उसे बना लो मीतll टीम हमारी आज है,दुनियाभर में बेस्ट। जीते … Read more

बालमन

अब्दुल हमीद इदरीसी ‘हमीद कानपुरी’ कानपुर(उत्तर प्रदेश) ***************************************************** जोश सब में भरे बालमन। शाद दिल को करे बालमन। खौफ रखता परे बालमन। कब किसी से डरे बालमन। प्रेम की जब हवा आ लगे, फूल जैसा झरे बालमन। प्रेम का खाद पानी मिले, खूब जमकर फरे बालमन। ठान ले बात कोई अगर, फिर न टारे टरे … Read more

सब ज़िम्मेदार

अब्दुल हमीद इदरीसी ‘हमीद कानपुरी’ कानपुर(उत्तर प्रदेश) ***************************************************** लफ्फाज़ी होती रही,हुई तरक़्क़ी सर्द। समझ नहीं ये पा रहे,सत्ता के हमदर्दll अबलाओं पर ज़ुल्म कर,बनते हैं जो मर्द। निन्दा जमकर कीजिये,मिलेंं जहाँ बेदर्दll डंका अब बजने लगा,उसका भी घनघोर। एक ज़माने तक रहा,जो इक नामी चोरll हम सब ज़िम्मेदार हैं,सिर्फ नहीं इक आध। भूख कराती है … Read more

जगमगाना चाहता हूँ

अब्दुल हमीद इदरीसी ‘हमीद कानपुरी’ कानपुर(उत्तर प्रदेश) ***************************************************** नफ़रतों के दर हिलाना चाहता हूँ। मुल्क को फिर जगमगाना चाहता हूँ। दिल नहीं हरगिज़ दुखाना चाहता हूँ, वो मनायें,मान जाना चाहता हूँ। जश्न सारे ही मनाना चाहता हूँ, गीत,ग़ज़लें खूब गाना चाहता हूँ। मैक़दे की चाभियाँ दे दीं सभी यूँ, ज़र्फ़ उनका आज़माना चाहता हूँ। थक … Read more