नव वर्ष-२०२१

सुरेश चन्द्र सर्वहाराकोटा(राजस्थान)************************************************** नए वर्ष की नई भोरफिर मुस्काई है,स्वागत को नव किरण-थाललेकर आई है। ढुलक पड़ी है पूरब सेमधुरस की गागर,व्योम विहँसता आज नईआभा को पाकर। ताल-ताल में कमल खिलेहर्षित हैं तरुवर,क्षितिज छू रहे पक्षी गणनव ऊर्जा से भर। मानव भी नव आशा लेनव पथ पर बढ़ता,कल के सुन्दर सपनों कोकर्मों से गढ़ता। चाह … Read more