सरोजिनी चौधरी
जबलपुर (मध्यप्रदेश)
**********************************
गंगा तट स्नान ध्यान,
करो सब दीप दान,
कार्तिक मास पूर्णिमा,
तीर्थ कर आइए।
बड़ा ही पुनीत पर्व,
हर्ष में हैं भक्त सर्व,
शिव,विष्णु ध्यान कर,
मंगल-गीत गाइए।
त्रिपुरासुर राक्षस,
बना सबका भक्षक,
शिव जी ने किया वध,
भोलेनाथ ध्याइए।
नानक जन्म-दिवस,
प्रथम गुरु बड़े सरस,
गुरु ग्रंथ की रचना,
तमस हराइए।
