कुल पृष्ठ दर्शन : 20

गर्व सदा तुम पर

सरोजिनी चौधरी
जबलपुर (मध्यप्रदेश)
**********************************

बहा रक्त वीरों का फिर यह
सेना ने दिखलाया था,
दुश्मन उछल रहा था मद से
उसको यह बतलाया था।

आसमान से ऊँची ताक़त
रखते हैं समझाया था,
हिमगिरि पर फिर जा सेना ने
ध्वज तिरंग फहराया था।

हमें गर्व अपनी सेना पर
तभी सुरक्षित हम रहते,
सीमा की करते रखवाली
तभी चैन से हम सोते।

‘विजय दिवस’ हम सभी मनाते
याद सदा करते उनको,
अपना सब कुछ किया समर्पण
गर्व सदा तुम पर हमको।

नहीं पराजय की हम सोचें,
यह हमको स्वीकार नहीं।
अगर हुई कुछ भूल सुधारें,
यूँ जीना आसान नहीं॥