टीकमगढ़ (मप्र)।
बुन्देलखण्ड के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार डॉ. एम. एल. प्रभाकर के अभिनंदन ग्रंथ ‘मनस्वी’ का विमोचन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री (उत्तरप्रदेश) हरगोविन्द कुशवाहा रहे। अध्यक्षता पूर्व अतिरिक्त संचालक (उच्च शिक्षा विभाग जबलपुर संभाग) डॉ. के.एल. जैन ने की।
समारोह में विशिष्ट अतिथि डॉ. एम. प्रसाद (क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक-उच्च शिक्षा विभाग भोपाल), डॉ. बहादुर सिंह परमार डॉ. जवाहर लाल द्विवेदी एवं डॉ. राज गोस्वामी रहे। इस अवसर पर ग्रंथ ‘मनस्वी’ एवं उनकी ३ कृतियाँ
विमोचित की गई। डॉ. परमार ने कहा कि अभावों में लिखा गया साहित्य कालजयी होता है। डॉ. प्रभाकर ने लोक साहित्य में अनेक ग्रंथ सृजित किए हैं। वे दिखावे से दूर मौन साधक हैं।