कुल पृष्ठ दर्शन : 7

‘ज़िन्दगी के कई रंग रे’ में हुआ लघुकथाओं का सफल मंचन

भोपाल (मप्र)।

कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद को समर्पित ‘ज़िन्दगी के कई रंग रे’ में ‘रंगभूमि’ साहित्यिक सांस्कृतिक समिति द्वारा मुंशी प्रेमचंद और नगर के ७ अन्य लघुकथाकारों की लघुकथाओं का सफल मंचन हिन्दी भवन में किया गया। श्रोताओं से खचाखच भरे भवन के महादेवी वर्मा सभागार में यह आयोजन बेहद सफल रहा।

इसमें वरिष्ठ रंगकर्मी नाट्य निर्देशक अशोक बुलानी, राम रतन सेन एवं अभिनय से जुड़े साथियों के साथ ही वरिष्ठ रंगकर्मी और सुपरिचित फ़िल्म अभिनेता राजीव वर्मा की गरिमामय उपस्थिति रही। इस नाट्य मंचन में लेखक घनश्याम मैथिल ‘अमृत’ की भी लघुकथा ‘गरीब की बेटी’ का नाट्य मंचन किया गया।