कुल पृष्ठ दर्शन : 294

ज्योति उत्सव…

एम.एल. नत्थानी
रायपुर(छत्तीसगढ़)
***************************************

दीपावली पर्व स्पर्धा विशेष ……

अपने प्रियजनों साथ,
ज्योति उत्सव मनाएं
घर की देहरी पर दीप,
रख ये रंगोली सजाएं।

करें स्वागत परिजनों,
का यह शुभ प्रार्थनाएं
घर-द्वार पर सजाकर,
दीपक संग अल्पनाएं।

झिलमिलाती झूमती,
लड़ियां भी मुस्कुराएं
गगन के तारे धरा पर,
उतर कर जगमगाएं।

रोशनी की मनहरण,
यह सुंदर कल्पनाएं
चलो कोई गीत मधुर,
फिर से ये गुनगुनाएं।

अंधकार धरा का दूर,
करने दीप ये जलाएं।
हर्ष और उल्लास की,
करें ये शुभकामनाएं॥