डॉ. झा को मिला श्रेष्ठ साहित्य साधक सम्मान June 3, 2024 by राजभाषा से राष्ट्रभाषा दिल्ली। प्रसिद्ध रचनाशिल्पी डॉ. रामकुमार झा ‘निकुंज’ को साहित्य संगम संस्थान (दिल्ली) की उप्र इकाई द्वारा ‘श्रेष्ठ साहित्य साधक’ सम्मान से सम्मानित किया गया है। आपने इसके लिए सभी पदाधिकारियों को हार्दिक धन्यवाद दिया है।