‘दहकते अंगारे’ विमोचित March 18, 2024 by राजभाषा से राष्ट्रभाषा बिलासपुर (छ्ग)। लेखक और वक्ता डॉ. शिव शरण श्रीवास्तव ‘अमल’ की चतुर्थ कृति ‘दहकते अंगारे’ का विमोचन छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरूण साव द्वारा किया गया। इस अवसर पर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला एवं मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।