इंदौर (मप्र)।
अखबारों में ‘पत्र सम्पादक के नाम’ स्तंभ में पत्र लिखने वाले पत्र लेखकों की संस्था ‘पत्र लेखक मंच’ का ४२वां स्थापना दिवस बसंत पंचमी के पावन पर्व पर पर मनाया गया। ‘इंदौर समाचार’ अखबार के कार्यालय स्थित परिसर में ज्ञान की देवी सरस्वती माता एवं पत्रकारिता के पितामह स्व. सुरेश सेठ के चित्र पर माल्यार्पण कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
संस्था के संस्थापक सुशील कलमेरी व प्रचार प्रमुख बुरहानुद्दीन शकरूवाला ने बताया कि मुख्य अतिथि अख़बार के ब्यूरो राहुल निवारे रहे। उन्होंने कहा कि पत्र लेखक पत्रकारिता की रीढ़ की हड्डी होते हैं। साहित्य के बिना समाचार पत्र का जीवन अधूरा है। सबको शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आग्रह किया कि समस्याओं पर अधिक से अधिक रोशनी डालें। श्री कलमेरी और मंच के इंदौर अध्यक्ष डॉ. मनीष दवे ने भी अपनी भावना व्यक्त की। राजेश नेमा ने कहा कि प्रतिवर्ष इस दिन श्रेष्ठ पत्र लेखन और सर्वाधिक पत्र लिखने वालों का सम्मान किया जाना चाहिए, जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। मंच की जागरूक सदस्य संध्या बायवार ने कविता के माध्यम से अपनी बात रखी और खूब तालियाँ बटोरी।
दिलीप नीमा ने उपस्थित सदस्यों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।