कुल पृष्ठ दर्शन : 181

पितृ स्मरण…

एम.एल. नत्थानी
रायपुर(छत्तीसगढ़)
***************************************

पितृ पक्ष विशेष….

सदियों से आने-जाने,
की अनवरत कड़ी है
संबंधों के सेतु अर्पण,
की सुनिश्चित लड़ी है।

दिवंगत पितृजनों का,
पुण्य स्मरण होता है
श्रद्धा और विश्वास से,
सदा समर्पण होता है।

पितृ सदैव आशीर्वाद,
के रूप में समर्पित है
उनकी स्मृतियों में ही,
यह जीवन अर्पित है।

पितृ अंतःकरण की,
भावनाओं से प्रेरित है
निज आत्म संतुष्टि के,
विचार अभिप्रेरित है।

पितरों से श्रद्धापूर्वक,
स्वयं प्रार्थना करते हैं।
सुखद जीवन निहित,
निज याचना करते हैं॥