कुल पृष्ठ दर्शन : 2

भारत की सेना अनुपम

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरे
मंडला(मध्यप्रदेश)
*******************************************

शूरवीर भारतीय सेना (विजय दिवस विशेष)…

जिसने हर मुश्किल में भी कर डाला शत्रु-दमन।
शूरवीर भारत की सेना, करते सभी नमन॥

नहीं जान की कोई फ़िक्र की, बस सीमा देखी।
निज गृह की परवाह नहीं की, बस हिम्मत देखी॥
भारत की सेना देख करें घुसपैठी त्वरित वमन,
शूरवीर भारत की सेना, करते सभी नमन…॥

आशाओं के दीप जलाकर, हमको राहत नित दी।
सर्दी, गर्मी, बारिश में भी, हमको हिम्मत नित दी॥
हे सेना! भारत की अनुपम, तुमने किया चमन,
शूरवीर भारत की सेना, करते सभी नमन…॥

अंधकार में प्रखर रोशनी, रहते सीना ताने।
सचमुच में हम विश्व विजेता, भले न कोई माने॥
भारत की सेना का अर्पित हरदम तन और मन,
शूरवीर भारत की सेना,करते सभी नमन…॥

तीज और त्योहार सभी ही सीमा पर हैं मनते।
अगर पड़ोसी आँख दिखाएँ, जीवन भर सिर धुनते॥
सदा तिरंगा हाथों में, अधरों पर जन-गण-मन,
शूरवीर भारत की सेना, करते सभी नमन…॥

ईद, दिवाली, होली तुमसे, ओ’ भारत की सेना।
तुमने तो सीखा है हरदम, केवल सेवा देना॥
वजह तुम्हीं हो, जिसके कारण महका रहा गुलशन,
शूरवीर भारत की सेना, करते सभी नमन…॥

परिचय–प्रो.(डॉ.)शरद नारायण खरे का वर्तमान बसेरा मंडला(मप्र) में है,जबकि स्थायी निवास ज़िला-अशोक नगर में हैL आपका जन्म १९६१ में २५ सितम्बर को ग्राम प्राणपुर(चन्देरी,ज़िला-अशोक नगर, मप्र)में हुआ हैL एम.ए.(इतिहास,प्रावीण्यताधारी), एल-एल.बी सहित पी-एच.डी.(इतिहास)तक शिक्षित डॉ. खरे शासकीय सेवा (प्राध्यापक व विभागाध्यक्ष)में हैंL करीब चार दशकों में देश के पांच सौ से अधिक प्रकाशनों व विशेषांकों में दस हज़ार से अधिक रचनाएं प्रकाशित हुई हैंL गद्य-पद्य में कुल १७ कृतियां आपके खाते में हैंL साहित्यिक गतिविधि देखें तो आपकी रचनाओं का रेडियो(३८ बार), भोपाल दूरदर्शन (६ बार)सहित कई टी.वी. चैनल से प्रसारण हुआ है। ९ कृतियों व ८ पत्रिकाओं(विशेषांकों)का सम्पादन कर चुके डॉ. खरे सुपरिचित मंचीय हास्य-व्यंग्य  कवि तथा संयोजक,संचालक के साथ ही शोध निदेशक,विषय विशेषज्ञ और कई महाविद्यालयों में अध्ययन मंडल के सदस्य रहे हैं। आप एम.ए. की पुस्तकों के लेखक के साथ ही १२५ से अधिक कृतियों में प्राक्कथन -भूमिका का लेखन तथा २५० से अधिक कृतियों की समीक्षा का लेखन कर चुके हैंL  राष्ट्रीय शोध संगोष्ठियों में १५० से अधिक शोध पत्रों की प्रस्तुति एवं सम्मेलनों-समारोहों में ३०० से ज्यादा व्याख्यान आदि भी आपके नाम है। सम्मान-अलंकरण-प्रशस्ति पत्र के निमित्त लगभग सभी राज्यों में ६०० से अधिक सारस्वत सम्मान-अवार्ड-अभिनंदन आपकी उपलब्धि है,जिसमें प्रमुख म.प्र. साहित्य अकादमी का अखिल भारतीय माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार(निबंध-५१० ००)है।