कुल पृष्ठ दर्शन : 7

‘मेरा आकाश मेरे धूमकेतु’ पर २४ को चर्चा

मुम्बई (महाराष्ट्र)।

कथाकार हरीश पाठक की नयी किताब ‘मेरा आकाश, मेरे धूमकेतु’ पर २४ अगस्त को चर्चा रखी गई है। केशव गोरे स्मारक ट्रस्ट (आरे रोड, पहली मंज़िल, मृणालताई हाल, निकट बाटा शोरूम (एस.वी. रोड), गोरेगांव पश्चिम (मुम्बई) में यह होगी। चित्रनगरी संवाद मंच (मुम्बई) ने इसमें सभी को शाम ५ बजे सादर आमंत्रित किया है। इसमें वक्तव्य डॉ. रीता दास राम (कवयित्री-कथाकार) का है, जबकि इस मौके पर लब्ध प्रतिष्ठित कवियों का काव्य पाठ भी होगा।