कुल पृष्ठ दर्शन : 15

उत्कृष्ट रचनाओं से सफल किया दीपावली काव्य सम्मेलन को

भोपाल (मप्र)।

अंतरराष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच मध्यप्रदेश इकाई द्वारा २६ अक्टूबर को प्रीत एक्य सोसायटी में वरिष्ठ साहित्यकार संतोष श्रीवास्तव द्वारा काव्य चौपाल के अंतर्गत दीपावली काव्य सम्मेलन आयोजित किया गया। चौपाल में प्रदेश के वरिष्ठ कवि-कवयित्रियों सहित मुम्बई की साहित्यकार एवं शोध निदेशक डॉ. पूजा हेमकुमार अलापुरिया ‘हेमाक्ष’ तथा उनकी शोध छात्रा सोनम तिवारी ने शिरकत की।
इस सम्मेलन में संतोष जी, नीलिमा जी, राजेश श्रीवास्तव, कांता रॉय, सरोज लता सोनी, जया केतकी, डॉ. अलापुरिया, सुनीता जी और मुजफ्फर सिद्दीकी ने अपनी कविताओं से काव्य चौपाल का शानदार समां बना दिया।
कहानीकार विनीता जी द्वारा इसका सफल संचालन किया गया।