वाराणसी (उप्र)।
रविशंकर उपाध्याय स्मृति युवा कविता पुरस्कार-२०२५ के लिए रविशंकर उपाध्याय स्मृति संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष दिए जाने वाले पुरस्कार के क्रम में शर्तों के साथ प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई हैं। प्रविष्टियाँ इस ३१ अक्टूबर तक मेल करनी हैं।
सचिव डॉ. वंशीधर उपाध्याय (८४४८७७१७८५) ने बताया कि
कवि की उम्र ३५ वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रविष्टि के रूप में संक्षिप्त लेखकीय परिचय के साथ पत्र-पत्रिकाओं में अगस्त, २०२४ तक प्रकाशित अपनी कम से कम ५ कविता भेजना अनिवार्य है। पुरस्कार के लिए वे ही कवि मान्य होंगे, जिनका कोई कविता संग्रह प्रकाशित न हो। पुरस्कार के अंतर्गत सम्मान में १० हज़ार ₹ व प्रशस्ति-पत्र दिया जाएगा। आपके अनुसार प्रविष्टियाँ जारी ३१ अक्टूबर तक मेल (up.jyoti22 @gmail.com) पर भेजी जा सकती हैं। पुरस्कार की घोषणा १५ नवम्बर तक कर दी जाएगी। पुरस्कार आगामी १२ जनवरी को रविशंकर उपाध्याय के जन्मदिन पर दिया जाएगा।