कुल पृष्ठ दर्शन : 1

कवि प्रेमसिंह राजावत कानपुर में सम्मानित

कानपुर (उप्र)।

प्रतिष्ठित संस्था बाल साहित्य संवर्धन संस्थान कानपुर (स्मृतिशेष डॉ. श्री कृष्ण चंद्र तिवारी ‘राष्ट्रबंधु’) द्वारा अखिल भारतीय बाल साहित्य भारतीय समारोह १६ नवंबर को राम जानकी मंदिर बर्रा २ कानपुर में किया गया। बाल साहित्य में उत्कृष्ट लेखन हेतु कवि प्रेम सिंह राजावत ‘धिमिश्रीया’ (आगरा) को स्मृति शेष श्री शैलजीत सिंह राठौड़ बाल साहित्य सम्मान में शाल, प्रशस्ति-पत्र एवं नगद पुरस्कार देकर डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय (पूर्व कुलपति), डॉ. प्रदीप दीक्षित, डॉ. नागेश पांडेय ‘संजय’ (वरिष्ठ बाल साहित्यकार, शाहजहाँपुर) और एसपी शर्मा (महामंत्री-बाल कल्याण विभाग संस्थान, कानपुर) ने सम्मानित किया। समारोह में भारत के अन्य चयनित साहित्यकारों को भी सम्मानित किया गया।