कुल पृष्ठ दर्शन : 4

कवि सम्मेलन और समीक्षा के साथ हुआ ‘अनमोल रत्न’ का लोकार्पण

मोदी नगर (उप्र)।

रविवार को सांध्य बेला में छाया पब्लिक स्कूल (गोविंदपुरी, मोदी नगर) के सभागार में पारिवारिक संबन्धों पर आधारित पुस्तक ‘अनमोल रत्न’ का लोकार्पण उत्सव मनाया गया। माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष पूर्व राज्य मंत्री, उ.प्र.) राम किशोर अग्रवाल ने अतिथि रूप में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया।

इस अवसर पर सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुराद नगर, गाजियाबाद, दिल्ली आदि के साहित्यकारों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। डॉ. चक्र आचार्य, डॉ. पवन सिंहल, डॉ. वी.पी. शर्मा, डॉ. सुरेंद्र सिंह अत्रीस, कवि’ ब्रजकण’ आदि ने भी दीप प्रज्वलित किया। कवि प्रशांत दीक्षित ने मधुर स्वर में माँ वीणा की वंदना से सभागार को गुंजित कर खूब तालियाँ बटोरी। अखिल भारतीय साहित्य मंच मोदी नगर के संरक्षक श्री अग्रवाल डॉ. आचार्य, डॉ. सिंहल आदि ने पुस्तक की अवगुंठन प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए’ अनमोल रत्न’ पुस्तक सभागार में वितरित कराई। पुस्तक पर विशेष साहित्यिक समीक्षा साहित्यसेवी डॉ. सुरेंद्र सिंह अत्रीस द्वारा की गई।