कुल पृष्ठ दर्शन : 35

कहानी प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

दिल्ली।

विष्णु प्रभाकर प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित अनिता प्रभाकर स्मृति कहानी प्रतियोगिता-२०२४ के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इसमें प्रथम स्थान ‘अभिजीत’ रचना के लिए रचनाकार पूनम मनु (मेरठ कैंट) को मिला है।
प्रतिष्ठान के मंत्री अतुल कुमार ने बताया कि द्वितीय ‘निर्जला’ के लिए भरत चन्द्र शर्मा (बांसवाड़ा),
तृतीय ‘जमींदोज’ के लिए शिव अवतार पाल (इटावा) विजेता हैं।

सान्त्वना पुरस्कार (१२) हेतु ‘शब्दजाल’ (संगीता माथुर), ‘दायरे’ (शर्मिला चौहान), ‘जाह्नवी’ (डाॅ. लता अग्रवाल), ‘तृष्णा’ (इन्द्रजीत कौर), ‘कुलदेवी की सौगंध’ (नरेश कुमार मौर्य), ‘मामू, महाराज, मसीहा’ (मुख्तार अहमद), ‘रिवर्स गियर’ (रेनू श्रीवास्तव), ‘पूरे दिन नीलू नीलू’ (लोकेश गुलियानी), ‘धूमिल-सी रेखा’ (अलका प्रमोद), ‘बीज सेमल का’ (उर्मिला शुक्ल), ‘शगुन’ (शोभना श्याम) और ‘टेढ़े पाँव का सफर’ (आशा शर्मा) को चयनित किया गया है।