कुल पृष्ठ दर्शन : 9

काव्य की कोमल भावनाओं की सजीव अभिव्यक्ति से महकी गोष्ठी

दिल्ली।

काव्य अमृतधारा साहित्यिक मंच के तत्वावधान में भव्य काव्य गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें शहर के प्रतिष्ठित कवियों ने भाग लिया। काव्य की कोमल तरंगों और भावनाओं की सजीव अभिव्यक्ति से ओत-प्रोत यह सम्मेलन बहुत ही सफल रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में एडमिरल डॉ. खुर्रम नूर ने किया। अध्यक्षता विवेक कवीश्वर ने की। त्रिलोक जी, नरेंद्र शर्मा, प्रीता पंवार, कोमल पन्त व रितु रस्तोगी आदि ख्याति प्राप्त रचनाकारों ने श्रोताओं को हास्य, श्रृंगार, वीर और करुणा रस की रचनाओं से अभिभूत कर दिया। श्रोताओं की तालियों और वाहवाही से सभागार गूंजता रहा।
संचालन पूनम मल्होत्रा ने बहुत ही रोचक एवं सरस शैली में किया।