कुल पृष्ठ दर्शन : 8

hindi-bhashaa

काव्य गोष्ठी में की आतंकी हमले की पीड़ा व्यक्त

गया (बिहार)।

साहित्यिक संस्था ‘शब्दवीणा’ की संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी एवं महाराष्ट्र प्रदेश समिति की संरक्षक व कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो. डॉ. कनकलता तिवारी के संयुक्त निर्देशन में महाराष्ट्र प्रदेश की प्रथम मासिक काव्य गोष्ठी आयोजित की गई। रचनाकारों ने कश्मीर के पहलगाम में घटित नृशंस आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों एवं नागरिकों को इसमें अश्रुपूरित भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सभी ने अपनी रचनाओं द्वारा आतंकवाद का पर्याय बने पाकिस्तान को चेतावनी दी, कि हम भारतीय उसकी इस अमानवीय क्रूरता का मुँहतोड़ जवाब देंगे। गोष्ठी में डॉ. कृपाशंकर मिश्र, पं. श्रीधर मिश्र ‘आत्मिक’ व लक्ष्मी यादव’ ओजस्विनी’ आदि ने गीत, दोहे व मुक्तकों द्वारा हमले के बाद अपने हृदय में पल रही पीड़ा को अभिव्यक्त किया।

कवयित्री रीमा राय सिंह द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से गोष्ठी का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि मुंबई के वरिष्ठ कवि डॉ. मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि शब्दवीणा हरियाणा के प्रदेश सचिव सरोज कुमार की उपस्थिति रही। कुशल संचालन लाल बहादुर यादव कमल ने किया।