कुल पृष्ठ दर्शन : 16

काव्य संग्रह ‘स्मृतियों का सिपाही’ लोकार्पित

कुमाऊँ (हिमाचल प्रदेश)।

प्लाटून कमांडर विंग (११ कुमाऊँ) में पदस्थ सूबेदार नफे सिंह योगी मालड़ा रचित संग्रह ‘स्मृतियों का सिपाही’ का लोकार्पण गरिमामय वातावरण में हुआ। संग्रह विशेष रूप से प्लाटून कमांडर विंग परिवार को समर्पित है। लोकार्पण प्लाटून कमांडर कोर्स-२९० के समापन अवसर पर हुए समारोह में जूनियर लीडर विंग के कमांडर मेजर जनरल राकेश मनोचा (सेना पदक, विशिष्ट सेवा पदक) ने किया। समारोह में विंग के समस्त अधिकारीगण, द्रोणाचार्य तथा सेना के जूनियर लीडर आदि उपस्थित रहे। श्री योगी मालड़ा द्वारा अपने माता-पिता, गुरुजनों, परिवार, साथियों, शुभचिंतकों, विंग परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।