आगरा (उप्र)।
महाराष्ट्र समाज, आगरा द्वारा आयोजित ३ दिवसीय गणेशोत्सव में दूसरे दिन भारतीय जन नाट्य संघ, आगरा ने दिलीप रघुवंशी के निर्देशन में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ ग्रांड होटल में दी। मुख्य अतिथि साहित्यकार अरुण डंग एवं रंगकर्मी व शिक्षाविद प्रोफेसर ज्योत्स्ना रघुवंशी रहे।
सर्वप्रथम भगवान की आरती की गई। इसके बाद संघ ने नाट्य पितामह राजेंद्र रघुवंशी रचित गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथि स्वागत महाराष्ट्र समाज के पूर्व अध्यक्ष अभय पोताड़े ने किया। इस अवसर पर हास्य नाटक ‘ज्योतिष के चमत्कार’ का प्रभावी मंचन हुआ। इसके लेखक घनश्याम गोयल एवं दिलीप रघुवंशी और नाट्य निर्देशन दिलीप रघुवंशी ने किया।
उत्सव का समापन गोपाल दास नीरज के गीत ‘इसीलिए तो नगर नगर बदनाम हो गए मेरे आँसू’ से किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से डॉ. अविनाश चिवटे, अशोक करमरकर, श्रीमती नम्रता पराड़कर व डॉ. नीता चिवटे आदि उपस्थित रहे।