कुल पृष्ठ दर्शन : 166

गुरुवर तुम्हें प्रणाम

ममता साहू
कांकेर (छत्तीसगढ़)
*************************************

शिक्षक दिवस विशेष…

ज्ञान दीप मन में जलाए,
अंधकार को दूर भगाए
प्रणाम ऐसे गुरुवर को,
जो उजाला जीवन में कर जाए।

सही-गलत का भेद बताए,
सत्य राह पर हमें चलाए
प्रणाम ऐसे गुरुवर को,
जो राहों में फूल बरसाए।

पथ प्रदर्शक बन जाए,
नैतिकता का पाठ पढ़ाए
प्रणाम ऐसे गुरुवर को,
जो मंज़िल तक पहुंचाए।

मुश्किलों से जब घबराए,
लड़ना हमें सिखलाए।
प्रणाम ऐसे गुरुवर को,
जो सफल हमें बनाए॥