बिलासपुर (छग)।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने बिलासपुर में केवल कृष्ण पाठक को ‘हिंदी सेवी सम्मान’ भेंट किया। इस अवसर पर काव्य गोष्ठी भी हुई।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि ३० अप्रैल को श्री पाठक के सदन में सम्मान देने हेतु राकेश कुमार खरे (अध्यक्ष-संकेत साहित्य समिति बिलासपुर), वरिष्ठ साहित्यकार नरेन्द्र कुमार शुक्ला ‘अविचल’ व श्रीमती कमलेश पाठक उपस्थित रहे। श्री त्रिपाठी ने हिन्दी के सशक्त रचनाकार श्री पाठक को ‘श्याम की गीतिकाएं’ कृति भी भेंट की। इस अवसर पर पहलगाम की घटना पर परिचर्चा की गई व सम-सामयिक विषय पर गोष्ठी हुई। इस सभा की अध्यक्षता श्रीमती कमलेश पाठक ने की। आभार राकेश खरे ने अभिव्यक्त किया।