कुल पृष्ठ दर्शन :

डॉ. प्रेमकुमारी नाहटा कहानी प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

​इंदौर (मप्र)।

डॉ. प्रेम कुमारी नाहटा अखिल भारतीय कहानी प्रतियोगिता २०२५ के परिणामों की घोषणा कर दी गई है। सम्मान के लिए १० जनवरी (शनिवार) को इंदौर में पुरस्कार वितरण समारोह किया जाएगा।

प्रतियोगिता में देशभर के साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं से सहभागिता की, जिनमें से श्रेष्ठ कहानियों का चयन निर्णायक मंडल द्वारा किया गया है। इसमें विजेताओं को नगद राशि तथा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसमें प्रथम स्थान देहरादून की सुधा जुगरान ने अपनी मार्मिक कहानी ‘अधूरे घर की चौखट’ के लिए १० हजार ₹ का प्रथम पुरस्कार, द्वितीय बरेली के सुरेश बाबू मिश्रा की कहानी ‘संशय के बादल’ ने ५००० ₹ का द्वितीय पुरस्कार जीता है। तृतीय पुरस्कार संयुक्त रूप से नागपुर की स्वाति कुमारी को कहानी ‘धुंध की धूप’ और इंदौर की नेहा जैन को ‘डिजिटल धुंध’ हेतु (३०००-३००० ₹) दिया जाएगा। यह कार्यक्रम ‘अपना एवेन्यू होम्स’ में दोपहर ३ बजे से होगा।