अजय जैन ‘विकल्प’
इंदौर(मध्यप्रदेश)
******************************************
तुझसे प्यार,
सुकूँ-यार जिंदगी-
मेरा करार।
बहुत प्यार,
पागल मैं सूरत-
मैं बेकरार।
दिल जिंदगी,
अनाड़ी राह प्यार-
प्रेम बंदगी।
इश्क़ धड़क,
ईश्वर नाम प्यार-
मत झिड़क।
प्रेम पकड़,
बिखर नहीं प्रेम-
मत अकड़।
प्रेम निखर,
याद तड़प इश्क़-
बन प्रखर।
सच्ची चाहत,
जग जीना कठिन-
तेरी राहत॥