कुल पृष्ठ दर्शन : 237

You are currently viewing झूला

झूला

प्रिया देवांगन ‘प्रियू’
पंडरिया (छत्तीसगढ़)
************************************

आया सावन झूम के,भीगे तन-मन आज।
झूला झूले पेड़ पर,कर के नारी साज॥

बिजली चमके जोर से,घिरे घटा घनघोर।
पँख फैला कर नाचते,वन में सारे मोर॥

रिमझिम-रिमझिम बारिशें,करती है संगीत।
सजनी झूला झूलती,होती है यह रीत॥

गिरे मूसलाधार जब,लगे हाल बेहाल।
झूले सखियाँ मिल सभी,बाँधे पेड़ों डाल॥

भीगे मौसम है यहाँ,भीगे से बरसात।
साजन सजनी साथ में,बैठे करते बात॥

Leave a Reply