कुल पृष्ठ दर्शन : 6

You are currently viewing देशद्रोहिता सहन न होगी

देशद्रोहिता सहन न होगी

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरे
मंडला(मध्यप्रदेश)

*******************************************

आतंक, विनाश और ज़िंदगी (पहलगाम हमला विशेष)…

घर का भेदी लंका ढाए, बात सही है,
उसको तो अब मारा जाए, बात सही है।

देशद्रोहिता सहन न होगी, कुछ तो करना होगा,
जो भी दुश्मन छिपे देश में, उनको मरना होगा।

और नहीं हम सहन करेंगे, ताक़त अब दिखलाएंगे,
जो भी भेदी मौज मनाते, परमधाम पहुंचाएँगे।

हम हैं सीधे, नहीं नपुंसक, राणा के हम वंशज हैं,
फूल खिलाते काँटों में हम, कर्म हमारे जायज हैं।

हर आका अब कब्र में जाए, बात सही है,
घर का भेदी लंका ढाए,बात सही है।

जिसने हमको उकसाया है, उसको मरना होगा
उसका जिसने साथ दिया है, उसको कटना होगा।

छिपे हुए सब गद्दारों पर, अब आक्रोश पलेगा,
घर का भेदी अब हम सबको, देखो बहुत खलेगा।

रहते हैं जो पुण्य धरा पर, पर हैवानी करते,
नमकहरामी करते हैं कुछ, दुष्कर्मों को वरते।

हर भेदी अब काल को पाए, बात सही है,
घर का भेदी लंका ढाए, बात सही है॥

परिचय–प्रो.(डॉ.)शरद नारायण खरे का वर्तमान बसेरा मंडला(मप्र) में है,जबकि स्थायी निवास ज़िला-अशोक नगर में हैL आपका जन्म १९६१ में २५ सितम्बर को ग्राम प्राणपुर(चन्देरी,ज़िला-अशोक नगर, मप्र)में हुआ हैL एम.ए.(इतिहास,प्रावीण्यताधारी), एल-एल.बी सहित पी-एच.डी.(इतिहास)तक शिक्षित डॉ. खरे शासकीय सेवा (प्राध्यापक व विभागाध्यक्ष)में हैंL करीब चार दशकों में देश के पांच सौ से अधिक प्रकाशनों व विशेषांकों में दस हज़ार से अधिक रचनाएं प्रकाशित हुई हैंL गद्य-पद्य में कुल १७ कृतियां आपके खाते में हैंL साहित्यिक गतिविधि देखें तो आपकी रचनाओं का रेडियो(३८ बार), भोपाल दूरदर्शन (६ बार)सहित कई टी.वी. चैनल से प्रसारण हुआ है। ९ कृतियों व ८ पत्रिकाओं(विशेषांकों)का सम्पादन कर चुके डॉ. खरे सुपरिचित मंचीय हास्य-व्यंग्य  कवि तथा संयोजक,संचालक के साथ ही शोध निदेशक,विषय विशेषज्ञ और कई महाविद्यालयों में अध्ययन मंडल के सदस्य रहे हैं। आप एम.ए. की पुस्तकों के लेखक के साथ ही १२५ से अधिक कृतियों में प्राक्कथन -भूमिका का लेखन तथा २५० से अधिक कृतियों की समीक्षा का लेखन कर चुके हैंL  राष्ट्रीय शोध संगोष्ठियों में १५० से अधिक शोध पत्रों की प्रस्तुति एवं सम्मेलनों-समारोहों में ३०० से ज्यादा व्याख्यान आदि भी आपके नाम है। सम्मान-अलंकरण-प्रशस्ति पत्र के निमित्त लगभग सभी राज्यों में ६०० से अधिक सारस्वत सम्मान-अवार्ड-अभिनंदन आपकी उपलब्धि है,जिसमें प्रमुख म.प्र. साहित्य अकादमी का अखिल भारतीय माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार(निबंध-५१० ००)है।